बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । देश के जाने-माने हनुमंत कृपा पात्र रसराज महाराज (दिल्ली) के मुखारबिंद से संगीतमय भजनों से लयबद्ध व्याख्या सहित सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन आज 13 अप्रैल शनिवार को किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन सक्रिय समाजसेवी और प्रमुख व्यवसायी हरबंश आहूजा परिवार द्वारा कराया जाएगा। 
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए राजेश-राकेश आहूजा ने बताया कि रसराज महाराज ने देश-विदेश में श्री रामकथा, सुंदरकाण्ड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, बजरंग बाण पाठ को अपनी मधुर आवाज और अभिनव अंदाज में प्रस्तुत करके सामान्य जनमानस को विशेषकर युवाओं को धर्म और अध्यात्म से जोडऩे का पावन कार्य किया है। इसके चलते रसराज महाराज युवाओं में खासे लोकप्रिय हो गए है।
 इस ऊर्जा का सभी में संचारण हो इस हेतु व्याख्या सहित, संगीतमय भजनों से लयबद्ध श्री सुंदरकाण्ड पाठ आज 13 अप्रैल को देश के प्रख्यात कथा वाचक, हनुमंत कृपा पात्र रसराज महाराज के मुखारबिंद से होगा। कार्यक्रम सिविल लाइन्स, बैतूल स्थित रामकृष्ण बगिया में शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक रखा गया है। सभी धर्मप्रेमियों से उपस्थिति की अपील की गई है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 12 अप्रैल 2024