मुंबई। वीर सावरकर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयानों के बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस का संकट बढ़ गया है. सावरकर मामले में जहां पहले उद्धव ठाकरे ने इसका विरोध किया. वहीं अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने सावरकर को महान बताकर कांग्रेस को झटका  दिया है. दरअसल, पवार ने शनिवार को कहा कि सावरकर का वैज्ञानिक दृष्टिकोण था और वह एक प्रगतिशील व्यक्ति थे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनको लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयानों से राजनीतिक विवाद हुआ है, जो कि लोगों को गंभीर मुद्दों से भटका रहा है. शरद पवार ने आगे कहा कि सावरकर को लेकर उनके भी बयान है, लेकिन वे सिर्फ हिंदू महासभा के बारे में थे जिसके नेता सावरकर थे. शरद पवार ने सावरकर को अपने समय का काफी प्रगतिशील नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने घर के सामने एक मंदिर बनवाया और इसकी जिम्मेदारी वाल्मीकि समुदाय के एक सदस्य को दी थी. इससे पहले उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वह सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेगी. आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाल ही में एक मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुनाई गई. जिसके बाद उन्होंने 25 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि वह सरकार से डरते नहीं हैं, सरकार उनको डरा नहीं सकती. उन्होंने मानहानि मामले में सरकार से इसलिए माफी नहीं मांगी क्योंकि उनका नाम गांधी है, सावरकर नहीं, और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते. वह माफी नहीं मांगेंगे. इस बयान के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी पर करारा हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि वह और उनकी पार्टी स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी.