एथेंस । बीच समंदर में तेल खत्म होने से एक नाव फंस गई है। उत्तरी अफ्रीका से प्रवासियों को लेकर भूमध्य सागर को पार कर यूरोप पहुंचने वाली नौकाओं की तादात में भारी बढ़ोतरी के बीच 400 सवारियों को लेकर निकली एक नाव माल्टा और ग्रीस के बीच संकट में फंस गई है। सपोर्ट सर्विस अलार्म फोन ने अपनी चिंताओं के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि उसे नाव से एक कॉल मिली थी, जो लीबिया  के टोब्रुक से रवाना हुई थी। जबकि जर्मन एनजीओ सी-वाटर इंटरनेशनल ने कहा कि नाव पर सवार लोगों के सामने मौत का खतरा मंडरा रहा है। अलार्म फोन ने कहा कि नाव पर सवार लोग घबरा रहे हैं और उनमें से कई को मेडिकल मदद की जरूरत है। इनमें एक बच्चा, एक गर्भवती महिला और शारीरिक अक्षमता वाले लोग भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि नाव में फ्यूल खत्म हो गया है और इसका निचला डेक पानी से भर गया है। अलार्म फोन ने कहा कि नाव का कैप्टन उसे छोड़कर चला गया है और कोई भी नहीं है, जो नाव चला सकता है। संगठन ने कहा कि उसने इसके बारे में अधिकारियों को सतर्क कर दिया था। अलार्म फोन ने कहा कि नाव इस समय माल्टा के सर्च और रेस्क्यू इलाके में भटक रही है। जबकि जर्मन एनजीओ सी-वॉच इंटरनेशनल ने ट्वीट किया कि नाव पर सवार लोग मौत के खतरे का सामना कर रहे हैं और यूरोपीय संघ को कार्रवाई करने के लिए कहा।