रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में भीषण गर्मी व उमस शुरू हो गई है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी भी होने लगी है। गुरुवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान एआरजी सक्ती में 44.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाल सात से आठ दिन और तपाने वाले होंगे। 19 मई के बाद ही मौसम का मिजाज थोड़ा बदलेगा और हल्की राहत की उम्मीद है।वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को बस्तर क्षेत्र के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार कांकेर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर व सुकमा जिले के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ ही हल्की वर्षा के आसार है।गुरुवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। दोपहर की चिलचिलाती धूप अब चुभने लगी है और गर्म हवाओं की वजह से उमस में भी बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शुक्रवार से तो और तपिश वाले दिन शुरू होंगे। हालांकि अभी भी रायपुर सहित कई क्षेत्रों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है।