बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । अत्याधुनिक शिक्षा के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रो की टेक्नालॉजी से भी रूबरू करवाकर प्रशिक्षण दिया जाता है। स्किल इंडिया एवं डिजीटल इंडिया से प्रेरित होकर अटल इनोवेटिव मिशन के तहत आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में रोबोट टेक्नालॉजी एवं ड्रोन टेक्नालॉजी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसके तहत रोबोटिक्स काम्प्टीशन में रोबो रेस और रोबा सॉकर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने विद्यार्थियों को आधुनिक युग में तकनीकि का महत्व समझाया।

- जिले में पहली बार आयोजित हुआ रोबोट बेस्ड काम्पीटिशन...


उल्लेखनीय है कि रोबोट टेक्नालॉजी और ड्रोन टेक्नालॉजी वर्कशॉप में बैतूल जिले में पहली बार आरडी पब्लिक स्कूल में रोबोट बेस्ड काम्पीटीशन हुआ। जिसमें कक्षा 6वीं से 10वीं कक्षा के 270 विद्यार्थी शामिल हुए। काम्पीटीशन में विद्यार्थियों ने अटल टिंकरिंग लैब में रोबाट्स डेव्हलप किया। जिससे विद्यार्थियों में सीखने की चाह देखने को मिली। वर्कशॉप एव काम्पीटीशन से प्रभावित होकर अनेक विद्यार्थियों ने रोबोट टेक्नालॉजी के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना तय किया। आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल द्वारा आयोजित रोबोट-ड्रोन टेक्नालॉजी वर्कशॉप एवं रोबोटिक्स काम्पीटीशन की पालको ने खूब सराहना की। कार्यक्रम में आरडी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य हेमंत कुमार मेहर, शिक्षक एवं ट्रेनर मौजूद थे।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 27 अप्रैल 2024